पुलिस ने तीन स्कूटर चोर पकड़े
देहरादून - रतनेश सिह की तहरीर पर थाना कैण्ट पर पंजीकृत मु0अ0 सं0 -93/22 धारा 379 आईपीसी व 7 जून 22 को वादी कोशल कुमार की तहरीर के आधार पर थाना कैंट पर मु0अ0सं0- 94/ 22 धारा 379 आईपीसी के अभियोग पंजीकृत किए गए। अभियोगो मैं चोरी हुई एक्टिवा की घटना के खुलासे को प्रभारी निरीक्षक कैण्ट के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया तथा घटना में संलिप्त व्यक्ति की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
गठित टीम के अथक प्रयासों से 09 जून 22 की सांय को मुखबिर की सूचना पर 02 व्यक्तियो योगेश साहनी पुत्र मनमोहन साहनी निवासी ईदगाह कुमार मंडी देहरादून व अनमोल कश्यप पुत्र अर्जुन कश्यप निवासी ईदगाह कुमार मंडी देहरादून को लीची बाग से पकड़ा जिनके कब्जे से मु0अ0सं0-94/22 धारा-379 आईपीसी से संबंधित चोरी स्कूटी की नंबर प्लेट बरामद हुई। तथा इन व्यक्तियों के पास एक साइकिल जो इन व्यक्तियों ने चोरी के समय प्रयोग की गई थी भी मिली।व्यक्तियों से बरामद नंबर प्लेट के संबंध में पूछा तो उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया कि हमने 1 जून 22 को यमुना कॉलोनी व 6 जून 22 को माल रोड से स्कूटी चोरी की थी। स्कूटियो को हमने सलमान मैकेनिक/कबाडी को बेच दी थी।
सलमान की दुकान कचहरी चौराहा के पास है आप लोग हमारे साथ चलो तो हम स्कूटी बरामद करा सकते हैं। पकडे व्यक्तियों को पुलिस पार्टी साथ लेकर सलमान मैकेनिक व कबाड़ी की दुकान पर कचहरी तिराहे पर पहुंची तो दुकान पर सलमान पुत्र जमील अंसारी निवासी नई बस्ती चंदर रोड डालनवाला मिला फिर सलमान से पूछताछ की गई तो सलमान द्वारा बताया कि दोनों लड़कों ने मुझे 3 स्कूटी चोरी की मुझे बेची थी मैंने उक्त स्कूटियो को कबाड़ में काट दिया था तथा सलमान द्वारा स्कूटी के इंजन व नंबर प्लेट दिखाए तो उक्त स्कूटी की नंबर प्लेट तथा इंजन का नंबर मु0अ0स0 93/22 वह 94/22 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित थी। एक स्कूटी राजपुर क्षेत्र से चोरी होना बताया था फिर थाना राजपुर से संपर्क किया गया तो थाना राजपुर पर उक्त संबंध में थी। मुकदमा अपराध संख्या 123/22 धारा 379 भादवि से संबंधित थी।
स्कूटियो के इंजन तथा नंबर प्लेट व अन्य सम्मान को कब्जे किया। पुलिस ने अनमोल कश्यप पुत्र अर्जुन कश्यप निवासी 95 ईदगाह कुमार मंडी देहरादून देहरादून उम्र 24 वर्ष। योगेश साहनी पुत्र मनमोहन निवासी 107 ईदगाह कुमार मंडी देहरादून उम्र 19 वर्ष।सलमान अंसारी पुत्र जमील अंसारी निवासी नई बस्ती चंदर रोड डालनवाला देहरादून उम्र 45 वर्ष (कबाडी) तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अनमोल तथा योगेश ने पूछने पर बताया कि वह स्मैक, गांजा, चरस आदि के नशे का आदी है।अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन तथा रात के समय स्कूटियो की रेकी करते हैं। तथा रेकी करने के पश्चात अगले दिन स्कूटी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं चोरी करने के बाद चोरी हुई स्कूटी को सलमान मैकेनिक कबाड़ी के पास बेच देते हैं सलमान स्कूटियो को खरीद कर कबाड़ में काट कर उनका इंजन नंबर रख लेता था । योगेश पूर्व में भी दोपहिया वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है। अभियुक्तों पर अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।अपराध करने का तरीका अभियुक्त योगेश तथा अनमोल द्वारा अपनी मोटरसाइकिल से दिन तथा रात के समय घरों तथा रोड पर खड़ी स्कूटी की रेकी कर अगले दिन स्कूटी को चोरी करना तथा चोरी हुई स्कूटियो को सलमान कबाड़ी के पास बेच देना सलमान कबाड़ी द्वारा स्कूटियो को तत्काल कबाड़ में काटकर इंजन रख लेते थे।
Comments
Post a Comment