उपचुनाव में धामी के खिलाफ करण मेहरा के तरकश से निकली गहतोड़ी

देहरादून –    अभी हाल ही में उत्तराखंड में संपन्न हुए चुनाव चंपावत से जीते कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत सीट से त्यागपत्र दिया था। निर्वाचन ने इस सीट पर उपचुनाव की तारीख भी घोषित कर दी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी को चंपावत सीट से टिकट दिया। तो कांग्रेस ने वहां से निर्मला गहतोड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है इससे पहले वहां पर हिमेश खर्कवाल ने चुनाव लड़ा था। 


और कैलाश गहतोड़ी से मात्र 5000 वोटों से हार गए थे। सभी को उम्मीद थी कि  खर्कवाल ही इस सीट पर हो रहे उपचुनाव में चुनाव लड़ेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कांग्रेस ने नए उम्मीदवार के रूप में निर्मला गहतोड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिसकी तैयारियों में प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस जुटे हुए हैं। जहां एक और बीते दिन भाजपा संगठन ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है तो वही कांग्रेस पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है।कांग्रेस पार्टी ने चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए निर्मला गहतोड़ी को प्रत्याशी बनाया है।हालांकि, भारत निर्वाचन आयोग ने चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना पहले ही जारी कर दी है जिसके तहत 11 मई को नामांकन की अंतिम तिथि रखी गई है तो वहीं 31 मई को मतदान और 3 जून को मतगणना होना है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव के लिए 9 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है जो जल्द ही अपना नामांकन भरेंगी। कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने एक महिला नेता को चुनाव में उतारा है जो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीधे टक्कर लेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत