थानों रोड पर दो कारों की टक्कर में छ: लोग घायल
देहरादून – थानों रोड पर सुबह के समय दो गाड़ियों की तेज गति के कारण आपस में भिड़ंत हो गई कार इतनी तेज थी कि टक्कर में दोनों कारों के आगे का हिस्सा टूट कर अलग हो गये और जैसा की फोटो में दिखाई दे रहा है दोनों गाड़ी बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई हैं। किसी स्थानीय व्यक्ति ने कोतवाली डोईवाला पर सूचना दी की थानाें रोड पर दो चौपहिया वाहनों की टक्कर हो गई है।
घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। घायलों में सुनीत सिंह निवासी हरियाणा, दीपेंद्र, दीपक, हेमंत,कात्यायनी डिमरी निवासी माजरा,अनुराग त्रिपाठी निवासी जोगीवाला घायल है। घायलों के बारे में पुलिस अस्पताल में जाकर जानकारी ले रही है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment