पिनोरा पुल के पास 150 मीटर खाई में गिरा युवक
पिथौरागढ़ - एसडीआरएफ टीम को थाना अस्कोट द्वारा अवगत कराया गया कि अस्कोट से ओखला के बीच पिनौरा पुल के पास एक युवक गहरी खाई में गिर गया है।यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट अस्कोट से उप निरीक्षक मनोहर कन्याल के नेतृत्व में टीम तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के साथ रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि युवक अपने वाहन से अस्कोट की ओर जा रहा था,
रास्ते में अचानक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे युवक गहरी खाई में गिर गया।एसडीआरएफ टीम द्वारा युवक की सर्चिंग हेतु सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया व लगभग 150 मीटर गहरी खाई में सर्चिंग के उपरांत एक युवक खाई में घायल अवस्था में पाया।एसडीआरएफ टीम द्वारा रात के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में उक्त युवक को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाया गया व सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।घायलअभिराज सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी अस्कोट थाना जनपद पिथौरागढ़।एसडीआरएफ पोस्ट अस्कोट से रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक मनोहर कन्याल, आरक्षी खीमराज, दीपक कापड़ी, दीपक जोशी, किशोर सिंह व पैरामिडिक्स दीपक रमोला शामिल रहे।
Comments
Post a Comment