यूक्रेन से आये एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने राज्यपाल से की मुलाकात

  देहरादून – राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह ( से नि) से शनिवार को राजभवन में यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे उत्तराखंड के 9 छात्रों ने मुलाकात की  राज्यपाल ने सभी छात्रों से उनके यूक्रेन से वापसी के दौरान अनुभवों की जानकारी ली छात्रों ने राज्यपाल से अपने अध्ययन की निरंतरता से संबंधित समस्या पर चर्चा की,


  राज्यपाल ने छात्रों को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार उनकी समस्याओ के समाधान हेतु प्रतिबद्ध है। छात्रों ने बताया कि उत्तराखंड के 270 एमबीबीएस के छात्र -छात्राएं हैं जिनकी शिक्षा यूक्रेन में युद्ध से प्रभावित हुई है। राज्यपाल ने कहा कि वे विभिन्न चिकित्सा विश्वविद्यालयो तथा शिक्षण संस्थानों से इस संबंध में चर्चा करेंगे तथा विद्यार्थियों की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। राज्यपाल से मुलाकात करने वाले विद्यार्थियों में नितिन उपाध्याय, भूपेंद्र पाठक, अभिनव चौहान, प्रियंका, अमन अरोड़ा, भूमिका डंगवाल आदि सम्मिलित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार