सहकारिता घोटाला को लेकर सचिवालय गेट के बाहर कांग्रेस का धरना
देहरादून – उत्तराखंड में इन दिनों चर्चित सहकारिता विभाग में हुऐ भर्ती घोटाला मामले में कॉन्ग्रेस ने सचिवालय गेट के बाहर धरना पर बैठी। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में यह धरना शुरू हुआ।
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित तमाम कांग्रेसी नेता शामिल हुए हैं।कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री धन सिंह रावत के पास जब विभाग था उस वक़्त घोटाला हुआ और फिर से सहकारिता विभाग उन्हीं को सौंप दिया गया।कांग्रेस ने मांग की है कि सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत को नैतिकता के आधार पर विभाग से इस्तीफा दे देना चाहिए। देहरादून में सचिवालय गेट के बाहर कांग्रेस के धरने प्रदर्शन में शामिल हुए।
Comments
Post a Comment