एस डी आर एफ ने पुल से छलांग लगा रहे युवक की वक़्त रहते बचाई जान

 पौड़ी–  कोटद्वार से लगभग दो  किलोमीटर दूर झूला पुल से एक लड़का छलांग लगाने की कोशिश कर रहा था, जिसे एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा अपनी सूझबूझ व ततपरता से नीचे मे कूदने के प्रयास में वक़्त रहते पकड़ लिया व रोप रेस्क्यू करते हुए सही सलामत बाहर लाया गया। 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर के समय लोगों ने उक्त युवक को पुल के नीचे बने सपोर्टिंग पिलर के बीच देखा, जो लगातार नीचे कूदने का प्रयास कर रहा था। लोगों ने तत्काल यह सूचना पुलिस को नोट कराई। युवक अत्यंत जोखिमपूर्ण स्थान से कूदने का प्रयास कर रहा था व उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नही लग रही थी । ऐसे में रेस्क्यू कार्य को अत्यंत सूझबूझ व सावधानी से त्वरित रूप से करना अति आवश्यक था।   एस डी आर एफटीम द्वारा स्थिति संवेदनशीलता का आंकलन करते हुए ,युवक से प्रेमपूर्वक वार्तालाप करते हुए पहले रोप के माध्यम से उस तक पहुँच बनाई गई और फिर रोप रेस्क्यू करते हुए पुल व स्पोर्टिंग पिलर के बीच अत्यंत खतरनाक स्थान से युवक को रेस्क्यू कर नीचे लाया गया। युवक  द्वारा अपना नाम राजीव उर्फ राजा उम्र 25 साल पुत्र  रामचन्द्र निवासी प्रजापतीनगर मोहल्ला, गाड़ीघाट ,कोटद्वार बताया गया ।जो अपने परिवार से रुष्ट होकर पुल से नीचे छलांग लगाने आ गया था।वक़्त रहते नौजवान की प्राणों की रक्षा करने पर सभी  प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा  टीम की अत्यंत सराहना की गई व एस डी आर एफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने टीम के इस मानवीय कार्य की प्रशंसा करते हुए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार