इंस्टाग्राम आई डी में नाबालिक लड़की की आपत्तिजनक फोटो लगकर........
देहरादून – सहस्त्रधारा रोड निवासी ने थाना राजपुर पर आकर एक लिखित तहरीर दी जिसमें उन्होंने बताया गया कि उनके भाई की पुत्री जो की कक्षा 09 में अध्ययनरत है उसकी एक लड़के से जान पहचान हो गयी थी। उसका नाम सुरजीत उम्र 23 वर्ष पुत्र जुबेर सिंह नि0 जम्मू कश्मीर बताया वह व्यक्ति मेरी भतीजी जो की नाबालिग है। वह उसे झांसा देकर अपने जाल में फंसाकर उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटो खिच ली तथा बाद में मेरी भतीजी को ज्ञात हुआ कि सुजित चौहान एक संदिग्ध प्रकृति व खराब चरित्र का व्यक्ति है।
तो मेरी भतीजी ने सुजीत चौहान से सम्बन्ध समाप्त कर दिया। तब वह मेरी भाभी और मेरी भतीजी को फोन करके तंग व परेशान करने लगा, मेरी भतीजी ने उसका नम्बर ब्लॉक कर दिया तो सुजित ने मेरी भतीजी की एक फेक आईडी इन्सटाग्राम पर बनाई जिसकी प्रोफाईल पिक्चर में आपत्तिजनक फोटो लगायी है।जिसका विरोध करने पर सुजीत चौहान मेरी भतीजी को धमकाता है, कि उससे सम्पर्क समाप्त करने पर वह मेरी भतीजी व अपने सम्बन्ध के आपतिजनक फोटोग्राफ जग जाहिर कर उसे व उसके पूरे परिवार को मुह दिखाने लायक नही छोडेगा । मेरा परिवार सुजीत चौहान की सभी हरकतों को लोक-लज्जा के भय से सहन करता रहा। सुजीत चौहान को शिकायत करने की चेतावनी देने पर वह मेरी भतीजी की सभी बातें हमारे रिस्तेदारों व मित्रों से इन्सटाग्राम के माध्यम से साझा करने की धमकी देता है। सुजीत चौहान के कृत्यों से सम्पूर्ण परिवार अत्यधिक पीडा व उवसाद मे है वह कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित कर सकता है। पीड़ित द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 218/2021 धारा 354, 384 भादवि0 66डी आईटी एक्ट व 11/12 पोक्सो एक्ट में अभियोंग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण के लिए थानाध्यक्ष राजपुर मोहन सिंह द्वारा सम्बन्धित विवेचक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिस क्रम अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अभियुक्त के फोन नं0 की लोकेशन के आधार पर राजपुर पुलिस ने 13 मार्च 22 को जम्मू कश्मीर को रवाना हुए जहाँ सवेंदनशील इलाके कठुआ में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अभियुक्त के पते पर दबिश दी गयी।सुरजीत अपने घर पर मौजूद मिला जिसे गिरफ्तार किया गया तथा अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना राजपुर देहरादून पर लाये।
Comments
Post a Comment