हरदा ने खेली कांग्रेस कार्यकर्ता के संग फूलों की होली
पूर्व मुख्यमंत्री हरदा अपने रंग नज़र आये, ढोलक बजाकर होली की दी बधाई
देहरादून – पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्टीय महासचिव हरीश रावत ने आज कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह नेगी गुरुजी के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम उनके आवास रायपुर में किया गया। जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया जिसमें लोक गीतों से कलाकारों ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में हरदा ने कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ खेली फूलों की होली और प्रदेशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली का पावन पर्व बुराई के उपर सच्चाई की जीत है उमंग, हर्ष-उल्लास, भाईचारे को बढ़ाने वाला यह पावन पर्व है सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने के लिये भी होली का अपना अलग महत्व है उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड़ की होली के भी कई रंग और रुप है।
उत्तराखण्ड़ तो अपने आप में एक कौमी गुलदस्ता है जिसमें कई रंगों के फूल खिलते है हमारे चारधाम हो, नानकमत्ता हो, गोल्जू देवता हो, गंगा मईया हो, मां पूर्णगिरी हो, मां द्रोणागिरी, मां मनसा देवी, मां चंड़ी देवी, हेमकुण्ट साहब, मां सरकुण्ड़ा देवी, सब देवी देवताओं का आर्शीवाद हमें अपने सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने में मिलता रहेगा ऐसा मेरा मानना है और कहा कि आप सबके जीवन में भी होली के रंग, उमंग और उत्साह जीवन भर बने रहे ऐसी मेरी कामना है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सरकार में रहते हुए हमने अपनी संस्कृति को बढ़ाने का काम किया उसको अब भी आगे बढ़ा रहे है राज्य की संस्कृतिक विरासत, अपने उत्पाद मंडूवा, झंगोरा, गहत, गलगल, अपने शिल्प, अपने परिधान, अपने साहित्य, अपने पहाड़ी व्यंजनों को प्रोत्साहन देने के अपने एजेण्ड़े को मैं छोडूगा नही, मुझे प्रसन्नता है कि हमारे झंगोरे की खीर राष्ट्रपति भवन में पहुॅच गई है मैं गांव-गधेरों के विकास की बात भी करता रहूंगा।इस अवसर पर पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व मुख्यमंत्री के मुख्य प्रवक्ता व सलाहकार सुरेंद्र कुमार, प्रभु लाल बहुगुणा, रेखा बहुगुणा, ज्योति नौटियाल, वीरेंद्र पोखरियाल, अशोक वर्धन, मनीष नागपाल, मनीष कर्णवाल, सुनील नौटियाल, गुलाब सिंह सजवाण, रायपुर क्षेत्र के प्रधान, पार्षद, पूर्व प्रधान सहित सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।
Comments
Post a Comment