बलात्कार में नामजद आरोपी की दिल्ली में दर्ज हुई जीरो एफआईआर

 देहरादून – नाबालिक पीड़िता उम्र 17 वर्ष ने गाजीपुर दिल्ली थाने पर  3 मार्च 2022 को लिखित तहरीर दी थी। कि वादिनी के साथ सेलाकुई पीठ वाली गली में शाहनवाज नाम के व्यक्ति के द्वारा कई बार दुष्कर्म किया गया, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई।  तहरीर के आधार पर थाना गाजीपुर दिल्ली पुलिस ने तत्काल जीरो एफ0आई0आर दर्ज की गई और घटना स्थल सेलाकुई देहरादून का होने के कारण जीरो एफ.आई.आर को


पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को प्रेषित की गई।जिस पर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार  24 मार्च 22 को पीड़िता की तहरीर पर प्राप्त जीरो एफ.आई.आर. को तत्काल थाना सेलाकुई पर अपराध क्रमांक आवंटित कर बलात्कार एवं पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियोग में वांछित अभियुक्त की तलाश की गई तो अभियुक्त शाहनवाज उम्र 23 वर्ष पुत्र जाबिर निवासी ग्राम मदराखेल थाना सदर जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी पीठवाली गली, जमनपुर, थाना सेलाकुई को थाना सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत देर रात गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया।


   


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार