एस डी आर एफ ने भागीरथी नदी के तेज बहाव में फंसे हिरण के बच्चे का किया रेस्क्यू

उत्तरकाशी – एस डी आर एफ जो जटिल रेस्क्यू कार्यो को अपनी कार्यकुशलता से सफल बनाने  के लिए जाना जाता है। और आपदा प्राकृतिक हो या मानवजनित, एस डी आर एफ ने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। वाहन दुर्घटना, उच्च तुंगता रेस्क्यू, फ्लड रेस्क्यू, वनाग्नि, पशु रक्षण में एस डी आर एफ द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभायी गयी है। आज शनिवार को भी एस डी आर एफ ने पुनः अपनी विशेषज्ञता सिद्ध की है।


यह घटना है  जनपद उत्तरकाशी की है जहां एस डी आर एफ को सूचना प्राप्त हुई कि उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट के पास एक हिरण का बच्चा भागीरथी की तेज लहरों की चपेट में आने से बहते हुए नदी के बीच बने टापू पर फंस गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल मौके पर पहुंची। नदी के बीच से हिरण के बच्चे को सुरक्षित निकालना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था। रेस्क्यू टीम द्वारा मोटरबोट और क्याक के माध्यम से टापू तक पहुँचा और नदी के तेज बहाव से बेपरवाह अत्यंत विषम परिस्थितियों में एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा जाल की सहायता से हिरण के बच्चे डूबने से बचाकर सुरक्षित किनारे लाया गया व वन विभाग के सुपर्द किया गया। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा हिरण के बच्चे का जीवन सुरक्षित कर आज, वन्य जीव संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया