श्रद्धालुओं ने 90 फीट ऊंचे श्रीझंडे जी का आरोहण किया

  देहरादून –मंगलवार को धूमधाम और भक्तों की आस्था के साथ हुआ श्रीझंडे जी का आरोहण।देश ही नही विदेशों तक से श्रीझंडे जी साहिब के दर्शन को पहुँचे श्रद्धालु।दिल्ली निवासी बलजिंदर सिंह सैनी के दादा ने 100 साल पहले मांगी थी मुराद।


श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्रद्धालुओं ने 90 फीट ऊंचे श्रीझंडे जी का किया आरोहण।आज से एक महीने तक चलेगा श्रीझंडे जी साहिब का मेला आयोजन।महाराज देवेंद्र दास ने संगतों से कोविड गाइड लाइन का पालन करने की भी अपील।राजधानी देहरादून में ऐतिहासिक क्षण के मेले का आयोजन किया गया। दरबार साहिब में हर साल झंडे जी का आयोजन होता है। लेकिन पिछले 2 सालों में कोरोना महामारी के कारण मेले का आयोजन नहीं हुआ था। वहीं इस साल दरबार साहिब में विधि-विधान के साथ झंडे जी का आरोहण किया गया। वहीं परिसर में पंजाब,उत्तर प्रदेश और हरियाणा से श्रद्धालु आरोहण के साक्षी बने।आज विधि विधान के साथ महंत देवेन्द्र दास महाराज की अगुवाई में 90 फीट ऊंचे झंडे जी का आरोहण हुआ। इस दौरान परिसर गुरु महिमा के जयकारों से गूंज उठी। झंडे जी को सुबह दूध और गंगाजल से स्नान कराया गया। जिसके बाद विधि-विधान से अरदास की गई और पवित्र ध्वज दंड का आरोहण किया गया।

आगामी 24 मार्च को देहरादून में नगर परिक्रमा की जाएगी। इस दौरान पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान साथ ही देश-विदेशों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दरबार साहिब में मत्था टेकने के लिए पहुंचते हैं। इस मेले का इतिहास देहरादून के अस्तित्व से जुड़ा है। यहां सिखों के सातवें गुरु हर राय के पुत्र गुरु राम राय ने देहरादून पहुंचे थे। जिसके बाद देहरादून से यहां का नाम डेरादीन से डेरादून और फिर देहरादून पड़ा।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार