एस डी आर एफ ने बर्फ़बारी में फंसी पोलिंग पार्टी -देखिए वीडियो में
अल्मोड़ा – उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं वहीं पोलिंग पार्टियां भी दूरस्थ क्षेत्रों को रवाना हो रही हैं। और पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी और मैदानी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है।
शुक्रवार की रात को जनपद नियंत्रण कक्ष अल्मोड़ा द्वारा एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि शहर फाटक में भारी बर्फबारी के कारण कुछ पोलिंग पार्टियां फंस गई है, जिन्हें निकालने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त होते हीएस डी आर एफ रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर बालम सिंह बजेली के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के मौके के लिए रवाना हुई।
रात के घनघोर अंधेरे व भारी बर्फबारी में रात विषम परिस्थितियों से जूझते हुए आज प्रातः एस डी आर एफ टीम पोलिंग पार्टियों तक पहुंच पाई व उन्हें सुरक्षित निकालकर अल्मोड़ा पहुँचाया गया, रास्ते मे अनेक स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध होने की दशा में एस डी आर एफ जवानों द्वारा साहस का परिचय देते हुए अवरुद्ध मार्ग को सुचारू किया गया व पोलिंग पार्टीयों के साथ साथ राह में फँसे हुए अन्य लोगो को भी सकुशल अल्मोड़ा पहुँचाया गया।
Comments
Post a Comment