डॉक्टर गया शादी में पीछे से मरीज ने कर दी हाथ की सफाई

  देहरादून – साजिद ने राजपुर थाने पर आकर एक लिखित तहरीर दी कि 15 फरवरी 22 की रात 9.00 बजे मै अपनी पत्नी, सास व बेटी के साथ अपने घर 62, ढाक पट्टी राजपुर से किसी रिश्तेदार की शादी में रेसकोर्स गया था, रात 1.00 बजे वापस आने पर देखा कि हमारे घर का मेन डोर का ताला टूटा था।  अन्दर अल्मारिया टूटी थी जिसमें रखे सोने चांदी के जेवरात तथा कैश गायब था।


किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमारे घर में चोरी की गयी है। साजिद के लिखित तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष    ने मु0अ0सं0 54/2022  धारा 380/ 457 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । राजपुर क्षेत्र में हुयी इस चोरी की घटना के अनावरण के लिए थानाध्यक्ष राजपुर मोहन सिंह द्वारा थाना राजपुर पर पुलिस टीम गठित कर और  मुखबिर लगकर थाना राजपुर क्षेत्र मे सघन चैकिंग अभियान चलाया गया और टीमें अलग-अलग क्षेत्रों के लिए रवाना की तथा  सीसीटीवी कमैरो की फुटेज इत्यादी चैक किये गये जिसमें 25 फरवरी 22 को अभियुक्त आवेश पुत्र शौकत नि0 H-37 अबुल फजल एन्कलेव जामिया नगर नई दिल्ली उम्र-25 वर्ष को चोरी के माल के साथ न्यू फैन्ड्स कालोनी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया । 

अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया कि  15/16 की रात को 10 बजे के लगभग मैने ओल्ड राजपुर रोड पर रहने वाले डां0 शाजिद उर्फ समीर जिससे मै अक्सर दवाईया लेता रहता था उससे दवाई लेने उसके दुकान पर गया लेकिन वहाँ दुकान व घर में ताला लगा था। जिससे मुझे वहाँ चोरी का ख़्याल आया।रात 12.00 बजे के लगभग ताला तोडने का औजार साथ ले गया और मैने डॉक्टर के दरवाजे का कुण्डा तोडकर सीडियों से उपर गया व कमरे में रखी अलमारियों को अपने औजार से तोडकर आलमारी में रखी कैश व सोना चाँदी के गहने चोरी कर वहाँ से निकल कर अपने कमरे सपेरा वस्ती में चला गया।  डाँ0 को मुझ पर शक न हो मै अगले दिन डाँ0 को पूछने गया कि आपके घर पर चोरी हुई है। तो डाँ0 द्वारा बताया कि हाँ  हुई है फिर में वहाँ से अपने कमरे सपेरा बस्ती आकर अपना बैग लेकर वहाँ से निकल गया। मेरे से गलत हो गयी कि मै स्मैक व नशा करता हूँ व चोरी करने आदि का काम पहले भी किया है दिल्ली के जामिया नगर व शाहिन बाग थाने से चोरी व लूट के मामले में जेल जा चुका हूँ  तथा बताया कि चोरी का अन्य माल के बारे पूछा तो बताया कि तैमूर नगर में झुग्गी में रहने वाली महिला लिप्पी पत्नी मौ0 नासिर निवासी 5/265/22 तैमूर नगर न्यू फ्रेन्ड कालोनी दिल्ली को दे दिया था जिसने बदले में मुझे 70,000/-रु0 कैश दिया था जो अब खर्च हो गया है।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार