महिला आरक्षी प्रीति मल्ल माउंट क्लीमेंजारो को फतह करने को निकली
देहरादून – एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट से महिला आरक्षी प्रीति मल्ल को अफ्रीका महाद्वीप के तंजानिया में स्थित सबसे ऊंची चोटी, माउंट क्लीमेंजारो (5895 मीटर) को फतह करने के लिए एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने पुलिस प्रतीक चिन्ह देकर रवाना किया गया।महिला आरक्षी प्रीति मल्ल, विगत वर्ष माह सितबंर में एसडीआरएफ द्वारा आयोजित माउंट गंगोत्री एक्सपीडिशन का हिस्सा रही और उन्होंने अपनी भागीदारी को बखूबी साबित भी किया। इससे पूर्व भी इनके द्वारा डीकेडी का आरोहण किया जा चुका है। माउंट गंगोत्री फतह करने के बाद प्रीति ने साउथ अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट क्लीमेंजारो को आरोहण के लिए चुना।
प्रीति मल्ल उत्तराखंड पुलिस की महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत व मार्गदर्शक है जो महिलाओं को पर्वतारोहण के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है व यह आशा देती है कि यदि होंसले ऊंचे और इरादे पक्के हो तो वह भी किसी से कम नही है। मणिकांत मिश्रा, सेनानायक एसडीआरएफ ने प्रीति को शुंभकामनाये देते हुए बताया कि कल ही एसडीआरएफ जवान आरक्षी राजेन्द्र नाथ ने माउंट किलमन्जारो को फतह कर सभी को गौरवनवित किया है। और आज महिला आरक्षी द्वारा विदेशी धरती पर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आगाज़ कर दिया है। हमारे राज्य में अनेक पर्वत श्रंखलायें है, जहाँ पर्वतारोहण, ट्रैकिंग इत्यादि के लिये देश विदेश से पर्यटक आते है,
जिनकी सुरक्षा के दृष्टिगत एसडीआरएफ की हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू (HAR) टीम अलर्ट पर रहती है। विगत वर्ष में आपदा के दौरान एसडीआरएफ एच ए आर टीम द्वारा हर्षिल,सुन्दरढूंगा, त्रिशूल इत्यादि उच्च तुंगता क्षेत्र में कठिन रेस्क्यू किये है। इन पर्वतारोहण अभियानों के माध्यम से प्राप्त विशेषज्ञता से एस डी आर एफ हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम की कार्यदक्षता को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।फ्लैग ऑफ सेरेमनी में उपसेनानायक मिथिलेश कुमार, सहायक सेनानायक प्रकाश देवली, कमल सिंह पंवार, निरीक्षक राजीव रावत, प्रमोद रावत, ललिता नेगी, उप-निरीक्षक पूनम शाह, बलबीर राणा, विजय रयाल, नीरज शर्मा, सहायक उप- निरीक्षक आलोक चंद एवं अन्य अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा भी शुभकामनाएं दी गयी।
Comments
Post a Comment