सिरफिरे ने बीवी के छोड़ने पर लगाई दुकान व बाइकों में आग

देहरादून –  कोतवाली थाने पर वादी परवेज ने सूचना दी कि पिछली रात लगभग 1:30 बजे उसकी गदों की दुकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाकर उसे व  उसके परिवार के साथ  सामान को जलाने की कोशिश की वही चौकी आईएसबीटी के पास मुस्कान चौक पर एक टायर की दुकान में आग लगाई गई।


इसके अतिरिक्त कई अन्य बाइकों में भी जगह जगह आग लगाई जाने की सूचना पर थाना कोतवाली पटेलनगर देहरादून पर मुकदमा अपराध संख्या 150/22 धारा 436 भादवि वादी की तहरीर पर पंजीकृत किया गया। तथा सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर अभी उसकी सरगर्मी से तलाश की गई। पुलिस ने आज शाम अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।


जिसका नाम इरफान पुत्र लतीफ अहमद निवासी ब्राह्मणवाला मेहबूब कालोनी कोतवाली पटेलनगर देहरादून उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर लियाउससे । अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका उसकी पत्नी के साथ पिछले 1 वर्ष से विवाद चल रहा है और उसकी पत्नी  तीन बच्चों के साथ अपने मायके मेरठ में रह रही है। वह दो तीन बार उसे लेने भी जा चुका है, पिछली रात उसकी पत्नी से उसकी फोन पर बातचीत हुई जिसके बाद  घर से बैग लेकर निकल गया और पहले उसने आईएसबीटी के पास मुस्कान चौक पर टायरों की दुकान में आग लगाई उसके बाद क्लेमन्टाउन क्षेत्र में बाइकों में आग लगाई।

फिर वह रेलवे स्टेशन गया उसने रेलवे स्टेशन के आसपास भी कई बाइकों में आग लगाई फिर वापस लौटकर यह ब्राह्मणवाला आया जहां पर इसने बाइकों में आग लगाई तथा एक सोफे की दुकान में भी आग लगाई अभियुक्त नशे का आदी है तथा कैप्सूल खाता है इसकी नशे की आदत से परेशान होकर ही इसकी बीवी इसे छोड़ कर गई है अभी उसके घर में इसकी मां और भाई हैं जो दर्जी का काम करते हैं ।

 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार