यूक्रेन से वापिस लौटे उत्तराखण्ड के तीन छात्र
देहरादून – रूस के हमले से यूक्रेन में मची हुई है तबाही और इसी तबाही में उत्तराखंड से काफी छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गये हैं। क्योंकि यूक्रेन में हमारे देश से 3 गुना सस्ती पढ़ाई मिलती है जो कि मध्यवर्ग लोग आराम से इसे उठा सकते हैं।
इसी कारण से यूक्रेन में देश के सभी राज्य से मेडिकल के छात्र व अन्य कोर्सो के लिए वहां जाते हैं। लेकिन रूस के हमले से यूक्रेन में इस समय हालात अच्छे नहीं हैं। और चारों तरफ फौज बम जहाज की गूंज सुनाई दे रही है, इसीलिए उत्तराखंड व देश के अन्य भागों से गए हुए छात्र वापस वतन लौटने के लिए आतुर हैं। इसीलिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा का नाम दिया गया है। कल और आज एयर इंडिया का पहला विमान मुंबई में उतरा इस पहली उड़ान में 219 छात्र आये और दो एयर इंडिया के विमान नई दिल्ली में उतरे जो दूसरी उडा़न में 250 छात्र व तीसरी उड़ान में 240 छात्र वापस वतन पहुंचे हैं।
यूक्रेन से छात्र वापिस लौटे इसमें उत्तराखण्ड के तीन छात्रों में आशुतोष पाल, अदनान व खुशी सिंह का नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के अपर आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक और राज्य के सहायक प्रोटोकाल अधिकारी मनोज जोशी व दीपक चमोली भी उपस्थित थे। उत्तराखण्ड सरकार यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड के सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिये भारत सरकार के लगातार सम्पर्क में है। विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है।
Comments
Post a Comment