सड़कों पर खड़ी की गाड़ी तो होगा टो, महिला पुलिस की विशेष क्लम्प मोबाइल वाहन करेगी कार्यवाही

 देहरादून –  यातायात अधीक्षक  अक्षय कोंडे ने शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लानें तथा सड़कों पर कहीं पर भी वाहनों को खड़ा करने की लोगों की प्रवृत्ति में सुधार लाये जाने के परिप्रेक्ष्य में यातायात पुलिस में नियुक्त महिलाओं की विशेष टीम (क्लम्प मोबाइल वाहन) तैयार कर एक यातायात महिला पेट्रोलिंग दस्ता की शुरुआत की गयी हैं।


जिनके द्वारा शहरी  क्षेत्र में लगातार निर्धारित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर ऐसे वाहनों को उसी स्थान पर क्लैम्प लगाकर वाहन के टायर को जाम किया जा रहा है। हाल ही में कुछ दिनों पूर्व हुई इस पहल से शहर क्षेत्र में वाहन चालकों में पार्किंग के प्रति सजग व समझ की जागरुकता आ रही है। साथ ही इस प्रकार की कार्यवाही से वाहन चालकों को सकारात्मक संदेश भी प्रसारित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है । यातायात पुलिस का यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।इस अभियान के तहत महिलाओं को सिर्फ़ चौराहे पर ना रखते हुए, ट्रैफ़िक के अन्य कार्यों में भी इस्तेमाल किया जा रहा हे । तथा महिलाओं की विशेष गुणों जैसे कि - सॉफ़्ट स्पीकिंग, लोगों द्वारा ज़्यादा महिलाओं से ना उलझना आदि का लाभ भी ट्रैफ़िक पुलिस को होगा।

Comments

  1. तो क्या अभी तक टो नही हो रहा था
    क्या अभी तक ट्रायल जल रहा था

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत