आखिर क्यों कूदी महिला गंगनहर में.....!
रुड़की – सोलानी पार्क के पास गंगनहर में एक महिला ने नहर में छलांग लगा दी।एसडीआरएफ व उत्तराखंड पुलिस की तत्परता से काफी मशकत्त के बाद महिला की जान बचा ली गई। लेकिन आखिर क्यों कूदी महिला गंग नहर में पुलिस को अभी इसका कारण नही पता चला है क्योंकि महिला से इस बारे में ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।
घटना दोपहर करीब 1430 बजे की है जब यह महिला नाम रंजीता उम्र 25 w/o धारा सिंह निवासी रुड़की, द्वारा गंगनहर में छलांग लगा दी गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला को तुरंत रेस्क्यू कर मोटर बोट के माध्यम से किनारे तक लाया गया व बाद प्राथमिक उपचार के 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक सचिन रावत के हमराह आरक्षी किशोर कुमार, नरेंद्र सिंह, सुमित तोमर ,सुमित नेगी ,पैरामेडिक अमित सैनी व चालक विनोद डब्बास शामिल रहे।
Comments
Post a Comment