कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल नें मुख्य निर्वाचन अधिकारी को वायरल विडियों की क्लीपिंग दी

 देहरादून – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस  प्रतिनिधिमंडल नें मुख्य निर्वाचन अधिकारी  सौजन्य से सचिवालय में भेंट कर सेवारत सैनिकों के डाक मतपत्रों सहित सर्विस मतदाता, सेवारत निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मी, दिव्यांग 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के संबध में एक ज्ञापन दे पोस्टल बैलेट की मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाये रखनें की मांग की है।


उन्होनें मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सैनिक मतदाताओं के डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपत्रों पर भाजपा तथा निर्दलिय प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करते हुए एक  विडियों क्लीपिंग भी पैन ड्राईव में प्रमाण के रूप में उपलब्ध कराकर कहा की इस विडियों क्लीपिंग से स्पष्ट है की डाक मतपत्रों का दुरूपयोग किया गया है जिससे चुनाव आयोग के स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करानें की भावना का भी उलंघन हुआ है। उन्होनें आग्रह किया की डाकमतत्र संबधित मतदाता तक पहुंचा या नहीं। इसकी उच्चस्तरिय जांच होनी चाहिए और यह सुझाव भी दिया गया की सेवारत मतदाताओं के मतपत्रों का दुरूपयोग ना हो इसके लिए कोई पारदर्शी व्यवस्था बनाई जानी चाहिए क्योकि दूर दराज अपनी ड्यूटी पर तैनात सेवारत सैनिकों के मतपत्र का दुरूप्योग रोका जा सके।

वहीं उन्होनें सेवारत कर्मियों, दिव्यांग व 80 वर्ष से उपर के मतदाताओं के संबध में भी मतदान प्रक्रिया के सुधार पर भी बल दिया और उसको भी पारदर्शी व्यवस्था बनाए जानें का सुझाव दिया गया है।

उन्होनें कहा की कई विधानसभा क्षेत्रों से उन्हें इस संबध में शिकायतें प्राप्त हुयी है जिसका चुनाव आयोंग को संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करनी चाहिए जिससे की चुनाव प्रक्रिया पर मतदाताओं का विश्वास बना रहे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के  साथ प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व सलाहकार सुरेन्द्र कुमार, महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रवक्ता राजेश चमोली, परवादून जिला कांग्रेस अध्यक्ष अष्वनी बहुगुणा, प्रदेश महामंत्री रघुवीर बिष्ट, दिवाकर चमोली, राजेन्द्र सिंह दानू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।




Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया