ईवीएम स्ट्रांग रूम में हुई कैद और आइटीबीपी की इन पर है पैनी नज़र

देहरादून –  देहरादून जनपद की 10 विधानसभा के उम्मीदवारों की किस्मत हुई ईवीएम में कैद अब खुलेगी 10 मार्च को तब तक ईवीएम मशीनें स्ट्रांग रूम में हुई कैद और स्ट्रांग रूमों पर आइटीबीपी की है कड़ी सुरक्षा, आज मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार  ने आज महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में बनाये गए स्ट्रांगरूम का स्थलीय निरीक्षण कर समुचित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 


इस दौरान उन्होंने स्ट्रांगरूम की त्रिचक्रीय सुरक्षा व्यवस्था, स्थापित लाइव सीसीटीवी कैमरा आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर, तैनात संबंधित अधिकारी को समुचित सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद बनाए रखने एवं किसी भी प्रकार की गतिविधि पर कड़ी निगरानी बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए। 

          जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद के चकराता विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को छोड़कर देर रात अन्य विधानसभाओं की पोलिंग पार्टियां पंहुच गई है। जबकि चकराता विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग पार्टियां पंहुचनी शुरू हो गई है


तथा शाम तक सभी पार्टियां रायपुर में पंहुच जाएंगी। साथ ही मतगणना स्थल को नगर निगम के कर्मचारियों ने चारों तरफ से सैनिटाइज भी किया  ताकि कोई भी कीटाणु इसके इर्द-गिर्द ना रहे और अगर है तो उसका सफाया हो जाएगा।

                                           

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार