केजरीवाल की घोषणा सरकार बनते ही सेना,पुलिस, पैरामिलिट्री के शहीदों को देगी एक करोड की सहायता

  देहरादून – दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज अपने छठवें उत्तराखंड दौरे पर देहरादून पहुंचे जहां जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर आप सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ,आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया समेत पार्टी पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया । यहां से वो सीधे बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की और वहां से लगभग 3 बजे वो परेड ग्राउंड स्थित नवपरिवर्तन सभा रैली स्थल पर पहुंचे जहां हजारों  आप कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उनका बेसब्री से इंतजार करते नजर आए। इस रैली में कई भूतपूर्व सैनिक समेत,महिलाएं और युवा भी उनकी रैली में मौजूद रहे।


   बेसब्री से अपने नेता का इंतजार कर रही जनता ने अरविंद केजरीवाल के मंच पर पहुंचते ही,हाथ उठा कर और केजरीवाल के नारे लगा कर उनका अभिवादन किया। मंच पर पहुंचते ही अरविंद केजरीवाल जी का आप कैंपेन कमेटी अध्यक्ष दीपक बाली,उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत, ने स्वागत किया तो कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम सिंह ने आप प्रभारी का स्वागत किया। इस बीच शिशुपाल रावत  ने कर्नल कोठियाल का स्वागत किया।  इसके बाद हवलदार दीन दयाल सिंह ,हवलदार बीर सिंह,कैन्टेन पान सिंह,हाॅनेरी कैप्टेन चतर सिंह,हाॅनेरी कैप्टेन जगमोहन सिंह को अरविंद केजरीवाल द्वारा उनके शौर्य के लिए सम्मानित किया गया ।इसके अलावा संबोधन से पहले महिला पदाधिकारियों द्वारा अरविंद  को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।


इस दौरान  कर्नल कोठियाल ने मंच पर पहुंचकर, जनता को संबोधित किया और कहा कि जब जब अरविंद  उत्तराखंड आते हैं ,तो यहां की जनता को एक उम्मीद दिखती है। उन्होंने कहा कि जब मैं अबकी बार लोगों के बीच गया।उन्होंने कहा कि, अरविंद  द्वारा जो गांरटी आजतक दी गई हैं ,उन सभी गारंटी से प्रदेश की जनता बहुत खुश है और पहाडों में लोग इससे बहुत खुश हैं और आप पार्टी की नीतियों को लोगों ने समझना शुरु कर दिया है।अरविंद  ने भारत माता ,इंकलाव जिंदाबाद, और वंदे मातरम के जयकारे के साथ अपना संबोधन शुरु किया। उन्होंने इस रैली में पहुंचने पर सभी का धन्यवाद अदा करते हुए कहा,  देवभूमि देशभक्तों की भूमि है यहां कण कण में देवताओं का वास है। उन्होंने कहा कि ये हर्ष का विषय है कि, भारतीय सेना मे अधिकाशं युवा उत्तराखंड से जाते हैं

,जो गर्व का विषय है और यहां के कई लाल देश पर शहीद हो गए जिससे सभी को गर्व महसूस होता है। उन्होंने आगे कहा कि जब हम एनजीओ चलाते थे और ऐसे शहीदों के बारे में सुनते थे ,तो बहुत बुरा लगता था क्योंकि उन शहीदों के परिजनों की सुनने वाला कोई नहीं होता। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पुलिस कर्मियों की शहादत पर ,सेना का जवान अगर कोई शहीद होता है तो उसके परिवार को सम्मान पूर्वक एक करोड की राशि देती है। उन्होंने मंच से बड़ी छठी घोषणा करते हुए  कहा कि,दिल्ली में शहीदों के परिजनों को हमने  अपने हाथों से ये चैक बांटे और उत्तराखंड में भी आप की  सरकार बनते ही सेना,पुलिस और पैरामिलिट्री में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को  एक करोड़ रुपए देंगे। उन्होंने कहा,दिल्ली की तर्ज पर उन्होंने कहा कि बाबा अंबेडकर से मैं बहुत प्रभावि हूं,जिन्होंने अपने जीवन में बहुत अधिक संघर्ष किया और देश का संविधान बनाया । बाबा ने उस जमाने में शिक्षा पर जोर दिया और विदेश से दो पीएचडी की एक लंदन से और एक अमेरिका से की। लेकिन आज के जमाने में यह इतना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा अंबेडकर ने 62 विषय से एमए किया जो अपने आप में एक रिकाॅर्ड है और उनका सपना हर बच्चे को शिक्षा देने का था। 70 साल में कितनी सरकारे आई लेकिन किसी ने यह सपना पूरा नहीं किया । हमने 5 साल में दिल्ली के स्कूल ठीक किए लेकिन बीजेपी कांग्रेस ने यह सपना पूरा नहीं किया, लेकिन मैंने कसम खाई है कि बाबा अंबेडकर का सपना हम पूरा करेंगे। आज दिल्ली में हर गरीब का बच्चा अच्छी शिक्षा पा रहा है । वहां के सरकारी स्कूलों का स्तर सुधर रहा है जो बाबा अंबेडकर का एक सपना था। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को हर महीने 4 से 5 हजार यूनिट मुफ्त बिजली मिलती है लेकिन जब हम 300 यूनिट देने की बात करते हैं तो कांग्रेस बीजेपी को मिर्च लगती है । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही यह सभी वादे पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि यह फाॅर्मूला सिर्फ मेरे पास भगवान का वरदान है, लेकिन कांग्रेस बीजेपी के पास सिर्फ जुमले हैं । उन्हेांने वहां युवाओ से पूछा कि कितने लोग बेरोजगार हैं तो कई युवाओ ने हाथ खड कर दिए ,उन्होंने कहा कि भले ही कांग्रेस बीेजपी ने युवाओ को नौकरी नहीं दी लेकिन हम आप को नौकरी जरुर देंगे। मैंने दिल्ली में 10 लाख युवाओं को नौकरी दी है और उत्तराखंड किे युवाओं को भी नौकरी दूंगा । उन्होंने कहा कि मैं जो बोलता हूं सोच समझकर बोलता हूं । जब तक मैं नौकरी ना दे सकूं तब तक हर युवा को बेरोजगार भत्ता दूंगा। लेकिन कांग्रेस बीजेपी मुंझे गाली देते हैं। कि केजरीवाल सब मुफ्त दे रहा है,लेकिन मैं सबको मुफ्त दूंगा ताकि कोई चोरी ना कर सके।










Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार