सूर्यधार झील में गिरी गाड़ी एक घायल

देहरादून –पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली की भोगपुर सूर्यधार झील के पास एक गाड़ी झील में गिर गई है जिस सूचना पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और एसडीआरएफ जौलीग्रांट को भी घटनास्थल पर पहुंचने को सूचित किया गया।


घटनास्थल पर जाकर पाया कि एक वाहन कार सूर्य धार झील के पास पहाड़ी से गिरकर झील में गिर रखी थी।  जिसमें एक व्यक्ति दीपक नौटियाल उम्र 29 वर्ष जो स्वयं गाड़ी चला रहा था गाड़ी से छिटककर झाड़ियों में फस गया था जिसे एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस के द्वारा जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया गया जिसकी स्थिति सामान्य है और एसडीआरएफ द्वारा खाई में उतर कर सर्च अभियान चलाया गया वाहन में अन्य कोई सवार नहीं था घायल दीपक नौटियाल से भी अस्पताल जाकर जानकारी की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मैं अकेला था और झील देखने गया था जैसे गाड़ी बैक कर रहा था तो अचानक गाड़ी नीचे खाई में रपट गई।


 

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया