दस लाख रुपए की हेरोईन के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
देहरादून – सहसपुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर अंकुश लगाने को लगातार प्रभावी कार्यवाही कर रही है। आज बुधवार को अभियुक्त फुरकान उम्र 32 वर्ष निवासी लण्ढौरा गुर्जर, थाना रामपुर मनिहारन, जिला सहारनपुर, उ0प्र0 को रामपुर चोई आसन नदी के किनारे से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 150 ग्राम हेरोईन बरामद हुई जिसकी कीमत स्थानीय बाजार के अनुसार बरामद हेरोईन की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है जबकि अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 15 लाख रूपए आंकी गई हैं।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि इस हेरोईन को अपने पडौसी गांव कंकरकुआ मे रहने वाले नासिर से खरीदकर लाया हूं जिसे मै देहरादून मे नशे के आदी छात्र छात्राओऔर सेलाकुई सिडकुल मे काम करने वाले मजदूरो आदि को थोडा-थोडा करके महंगे दामो पर बेचने आया था, अभियुक्त देहरादून मे हेरोईन खपत की जानकारी रखता था । अभियुक्त से बरामद स्मैक उच्च क्वालिटी की है जिसकी अति सूक्ष्म मात्रा भी जानलेवा साबित हो सकती है। बरामद हेरोईन के अन्तर्राज्यीय स्रोतो एवं सम्पर्को की जानकारी की जा रही है । अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर धारा 8/21/29 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है । इस सम्बन्ध मे नारकोटिक ब्यूरो व स्थानीय अभिसूचना ईकाई को भी सूचना प्रेषित की जा रही है । अभियुक्त के सम्बन्ध मे उसके स्थानीय थाना रामपुर मनिहारन एवं अन्य थानो से जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त फुरकान आपराधिक प्रवृत्ति का है जो कि हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, गौकशी के अपराध मे कई बार जेल जा चुका है तथा इसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में भी कार्यवाही की गई हैं। अभियुक्त से पूछताछ जारी है ।
Comments
Post a Comment