राजनीति के भीष्म पितामह हरबंस कपूर ने ली अंतिम सांस

देहरादून –  उत्तराखंड के राजनीति के भीष्म पितामह 75 वर्षीय विधायक हरबंस कपूर ने अपने राजनीतिक जीवन मैं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 40 सालों से विधायक रहे, आज सोमवार को उन्हे दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने अंतिम सांस ली। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कैंट देहरादून के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  हरबंस कपूर  के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने हरबंस कपूर के आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की।


उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।मुख्यमंत्री ने कहा कि  हरबंस कपूर  राजनैतिक मूल्यों को आत्मसात करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा मुखर रहे। लगातार 8 बार विधानसभा का चुनाव जीतना उनकी लोकप्रियता को साबित करता है। मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों, समर्थकों और शुभचिंतकों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना की है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार