प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लिए आमंत्रण पत्र देते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देहरादून – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार दिसंबर को परेड मैदान में भाजपा की विजय संकल्प महारैली को सम्बोधित किया जाएगा। इसी के मद्देनज़र मसूरी से भाजपा विधायक एवं सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दिलाराम चौक से हाथीबड़कला तक जनता के बीच जाकर पत्रकि वितरण किए। उन्होंने प्रधानमंत्री की रैली में उपस्थित होने के लिए जनता को आमंत्रित भी किया। 


     मंत्री गणेश जोशी का कहना है मोदी लहर आज भी बरकरार है और उम्मीद है कि लगभग 1 लाख की संख्या में जनमानस इस रैली में उपस्थित रहेगी। उन्होंने कहा कि इस रैली से भाजपा कार्यकर्ताओं में अत्यधिक उत्साह है। उन्होंने बताया कि मोदी  को सुनने के लिए लोगों में भी ख़ासा उत्साह है और लाखों की संख्या में लोग परेड मैदान पहुँचेंगे।

     इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल ,राजीव गुरुंग , पार्षद भूपेंद्र कठैत , सत्येंद्र नाथ , पूर्व राज्य मंत्री टीडी भूटिया ,युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा जोशी सहित प्रदीप रावत ,मोहन बहुगुणा , संध्या थापा, ज्योति कोटियाँ, रमेश प्रधान, मनोज क्षेत्री , सिकंदर सिंह , मंजीत रावत , अजय राणा , दीपक , पिंटू , भावना  आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार