मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभा को सम्बोधित करते

हरिद्वार –  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पतंजलि पहुँचे। वे ‘वैश्विक चुनौतियों का सनातन समाधान-एकात्म बोध’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में सभा को सम्बोधित करते। शिवराज सर्वप्रथम विश्वविद्यालय प्रांगण में स्वामी रामदेव के साथ आयुष चिकित्सा पद्धति के विस्तार के संबम्ध में चर्चा की। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में मध्य प्रदेश प्रांत के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भेंट की प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की।



तदोपरान्त विश्वविद्यालय स्थित वृहद् ऑडिटोरियम में ‘वैश्विक चुनौतियों का सनातन समाधान-एकात्म बोध’ विषय पर एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मुख्यमंत्री चौहान ने उपस्थित पतंजलि परिवार को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। साथ ही स्वामी रामदेव , आचार्य बालकृष्ण का आशीर्वचन हुआ ।पतंजलि विश्वविद्यालय के नवीन परिसर का भ्रमण करने के पश्चात मुख्यमंत्री पतंजलि योगपीठ फेज-1 पहुँचकर  आचार्य बालकृष्ण  से गौ आधारित कुदरती खेती के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार