कांग्रेस ने स्व सी डी एस बिपिन रावत के लिए की भारत रत्न की माँग

दिल्ली  – कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ  सांसद प्रदीप टम्टा संजय चौधरी, हरिपाल के साथ दिल्ली स्थित आवास पर  देश और उत्तराखंड के महान सपूत स्व सी डी एस जनरल बिपिन रावत के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


उन्होंने कहा कि पूरा देश अपने जाँबाज़ जनरल  को सलाम करता हैं।चारों ओर लोग भारत माता की जय-जयकार कर रहे हैं। और बिपिन रावत अमर रहे के नारों को गुंजायमान कर रहे हैं।  वो राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रतीक बन गये थे,

एक ऐसे जनरल व एक ऐसे सैनिक के रूप में लोग उनको देखने लगे थे, उनसे भरोसा करने लगे थे कि ये व्यक्ति हमारी सुरक्षा का प्रतीक है, ये हमारी सुरक्षा की गारंटी है, अलग-अलग तरीके से लोग पूछ रहे हैं कि किस तरीके का स्मारक बनना चाहिए! हम लोगों के मन में केवल एक भाव आ रहा है कि भारत माता के इस महान सपूत को भारत रत्न मिलना चाहिए, भारत रत्न से विभूषित किया जाना चाहिए, एक विशेष समारोह कर उनको यह सम्मान प्रदान किया जाना चाहिये।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार