सेनेटरी सब इंस्पेक्टर का शव पेड़ पर फंदे में लटकते हुए मिला
देहरादून – धर्मावाला चौकी से सूचना मिली कि सेनेटरी सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ज्याड़ा जो 24 नवंबर 21 को आर्मी एरिया चकराता से कहीं चले गए थे। एवं जिसकी गुमशुदगी थाना चकराता मैं दर्ज है एवं उनके द्वारा अपना आखरी मैसेज धर्मावाला टीमली के जंगल में होने का अपने परिवार को बताया था।
एवं जिसकी तलाश एसडीआरएफ थाना चकराता और सहसपुर व जंगलात कर्मियों और उनके परिवार वालों के साथ तलाश धर्मावाला व तिमली के जंगलों में की जा रही थी। आज बुधवार 1 दिसंबर 21 को सुरेश सिंह ज्याड़ा पुत्र गोपाल सिंह ज्याड़ा हाल पता सेनेटरी सब इंस्पेक्टर आर्मी क्षेत्र चकराता एवं मूल पता जनपद उत्तरकाशी का शव तिमली के जंगल में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाये मिला।प्राप्त सूचना पर मैं थानाध्यक्ष सहसपुर अपने थाना एवं चौकी धर्मावाला की फोर्स एवं मृतक के परिवार वालों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा जहां मृतक का शव पेड़ पर फांसी फंदे में लटकते हुए मिला मृतक के शव का पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही हैं।
Comments
Post a Comment