ट्रैकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरा चालक घायल
ऋषिकेश –देर रात्री एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम को थाना मुनी की रेती से सूचना मिली कि नीर गड्डू के पास एक ट्रैकर खाई में गिर गया है। जिसमे कुछ लोग सवार है, जिन्हे बाहर निकालने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है ।उपरोक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व मे एक सब टीम तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।
एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर ज्ञात हुआ कि ट्रैकर मे एक ही युवक सवार था। जो नीर गड्डू के समीप आकर वाहन अनियंत्रित होने पर लगभग 100 मीटर गहरी खाई मे जा गिरा।एस डी आर एफ टीम के द्वारा युवक बृजमोहन पुत्र बिंदीलाल को खाई से सकुशल बाहर निकाला गया, और जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम में SI सचिन रावत के साथ कांस्टेबल किशोर कुमार,ओम प्रकाश, फायरमैन संदीप सिंह, सुमित नेगी और पेरामीडिक्स अमित कुमार शामिल रहे।
Comments
Post a Comment