पांच सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार
देहरादून – एस एस पी ने त्यौहारी सीजन में अवैध नशा ,चरस, गांजा, स्मैक, अवैध शराब आदि बेचने और तस्करी व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए रोकथाम करने के निर्देश दिये।नशा तस्करों व अवैध शराब के क्रय- विक्रय पर रोक लगाने को थाना राजपुर क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब, नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान 03 नवम्बर 21 को
राजपुर पुलिस द्वारा गंगौत्री विहार पुल के पास कैनाल रोड राजपुर से एक व्यक्ति करम सिंह पुत्र बजीराम नि0 सुनकण्डी, पो0 जखोल मोरी उत्तरकाशी को 515 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । पकडे गये व्यक्ति से बरामद चरस के बारे में सख्ताई से पूछताछ की गयी की तो अभुयक्त करम सिंह ने बताया कि मै ग्राम सुनकण्डी पो0जखोल,मोरी, उत्तरकाशी का रहने वाला हूँ वहाँ जंगल मे मैने बकरी चराते हुए भांग (चरस) खुद निकाला था मुझे किसी के द्वारा बताया गया कि राजपुर मे चरस का अच्छा पैसा मिल जाता है इसलिए मै यहाँ बेचने आया था कि पुलिस ने मुझे पकड लिया मै लालच मे आकर यह काम कर रहा हूँ और अपनी गलती की माफी मांगने लगा । अभियुक्त द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करने पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 223/2021 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।
Comments
Post a Comment