लंदन से आये जतिन्द्र को दहेज मामले में पुलिस ने इन्दिरा गाँधी एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार

दिल्ली– थाना रायपुर में रणजीत कौर पुत्री राजपाल सिंह निवासी-ईश्वर विहार –I सुन्दरवाला ने 20 अक्टूबर 2013 को अपने सुसराल पक्ष द्वारा गाली-गलौच व मारपीट कर 10 लाख रूपये दहेज की माँग करते हुए मुझे मानसिक व शारिरिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में  एक शिकायती पत्र दिया। दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर हस्ब आदेश  थानाध्यक्ष के थाना हाजा पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 138/13 धारा 498ए,323,504,506 भा0द0वि0 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम बनाम जतिन्द्र सिंह आदि सुसराल पक्ष के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।तथा चूँकि अभियुक्त जतिन्द्र सिंह पुत्र तारा सिंह नि0 म0नं0-2367 सैक्टर 40 सी चण्डीगढ  जो कि 05 वुडलैण्ड एवन्यू सलौंग बेरकशिअर लंदन में निवासरत् होने के कारण मुकदमा उपरोक्त में तत्कालिन विवेचक द्वारा अभियुक्त जतिन्द्र सिंह पुत्र तारा सिंह नि0 म0नं0-2367 सैक्टर 40 सी चण्डीगढ  हाल पता-05 वुडलैण्ड एवन्यू सलौंग बेरकशिअर लंदन के विरूद्ध मफरूरी में आरोप-पत्र 06/06/2015 को न्यायलय को प्रेषित किया गया । तथा मुकदमा उपरोक्त मे अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध   24/05/21 को न्यायलय को आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका है। 


 

     थानाध्यक्ष थाना रायपुर द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध आरोप-पत्र  06/06/2015 को मा0न्या0 को प्रेषित के सम्बन्ध मे उच्चाधिकारी को अवगत कराया। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रकरण की गम्भिरता व संवेदनशीलता  के दृष्टिगत अभियुक्त के विरूद्ध LOOK-OUT CIRCULAR (एलओसी) जारी किये जाने की कार्यवाही की गई। LOC जारी होने के फलस्वरूप  12/10/21 को 00.30 बजे इन्दिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से मो0नं0 8810380165 से थानाध्यक्ष थाना रायपुर के सरकारी CUG मो0नं0 सूचना प्राप्त हुई है कि अभि0 उपरोक्त जतिन्द्र सिंह पासपोर्ट सं0 511677966 यूनाईटेड किंगडम से आने वाली फ्लाईट सं0 UK-18 से समय 01.50 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचा है, जो कि आपके थाने का पर पंजीकृत मु0अ0सं0 138/13 धारा 498ए,323,504,506 भा0द0वि0 व ¾ द0प्र0 अधि0 में वांछित है, तथा जिसके विरुद्ध  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की ओर से एल.ओ.सी. (LooK-Out-Circuler) जारी है, जिसको हमने अधिकारिक रूप नई दिल्ली एयरपोर्ट पर निगरानी में रखा है। आप आवश्यक कार्यवाही करे। उच्चाधिकारी से आवश्यक मार्गदर्शन व दिशा-निर्देशो अनुरूप थाना रायपुर पर तुरन्त  टीम गठित कर इन्दिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली रवाना किया गया,तथा अभियुक्त उपरोक्त को AFRRO/D अधिकारियों  की उपस्थिति मे एयरपोर्ट पर टर्मिनल-03 पर 12/10/21 को समय-15.30 बजे विधिक नियमानुसार  गिरफ्तार कर रात्रि समय 22.31 बजे थाना रायपुर पर वापस आकर दाखिल किया गया। अभियुक्त जतिन्द्र सिंह पुत्र तारा सिंह नि0 म0नं0-2367 सैक्टर 40 सी चण्डीगढ  जो कि 05 वुडलैण्ड एवन्यू सलौंग बेरकशिअर लंदन जब्तीकरण कार्यवाही में मोबाईल एप्पल,पासपोर्ट स0 GBR-511677966 UNITED KINGDOM OF BRITAIN AND NORTHREN IRELAND,पंजीयन प्रमाण-पत्र विदेशी भारतीय नागरिक भारत गणराज्य सख्या-A1342457  जब्त किया गया हैं।

 

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत