आईपीएल मैच में एक के दो करने वाला बुकी पुलिस की गिरफ़्त में
देहरादून – जुआ अधिनियम के अंतर्गत क्रिकेट के आईपीएल मैचो पर ऑनलाइन जुआ खेलने व खिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही को पटेलनगर पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है । मुखबीरों से प्राप्त सूचना पर संदिग्ध स्थानों, होटल व धर्मशालों आदि को लगातार चैक किया जा रहा है व सतर्क दृष्टि रखी जा रही हैं।जुआ खेलने व खिलाने वाले व्यक्तियों के संबंध में सूचना एकत्रित की गई। जुए में संलिप्त पुराने अपराधियों की सूची बनाकर उनका सत्यापन किया गया। 30 सितंबर 2021 की रात्रि को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित कोतवाली पटेलनगर पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग कबाडी बाजार स्थित एक मकान में पिछले कुछ समय से आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान आनलाईन सट्टा लगा रहे है।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कबाडी बाजार स्थित एक मकान में दबिश दी गयी। उस मकान से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग व हैदराबाद के मध्य हो रहे क्रिकेट मैच में आनलाईन सट्टा लगा रहे बुकी सौरभ जैसवाल उर्फ लक्की सहित कुल 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। बुकी द्वारा 07 अन्य लोगों को क्रिकेट एक्सचेंज एप के माध्यम से लाइव लाईन लेकर आनलाईन सट्टा लगाते पाया गया। जिनके कब्जे से 10 मोबाईल फोन 1,34,000/- रूपये नगद, 01 रजिस्टर, 01 पैन बरामद हुआ। बुकी के फोन से अन्य व्यक्तियों के साथ सट्टा लगाने व पैसे के लेनदेन का होना पाया गया। सभी 08 अभियुक्तों को धारा 3/4 जुआ अधिनियम में रात समय करीब 23:45 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-510/2021 धारा-3/4 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया,
पूछताछ मे बुकी सौरभ जैसवाल उर्फ लक्की द्वारा बताया गया कि मै विगत 04 वर्षों से अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टा लगाने का काम कर रहा हूँ। हम लोग एप्प क्रिकेट एक्सचेंज के माध्यम से क्रिकेट मैच को ऑनलाईन लाईव लेकर सट्टा लगाते है, 20 ओवर के मैच मे 03 सेशन के हिसाब से मैच पर सट्टा लगाया जाता है। हम लोगों को पहले सेशन में 01 से 06 व दूसरे से 06-10 व तीसरे सेशन मे 15-20 ओवर के हिसाब से सट्टा खिलाते है। सेशन मे टीम द्वारा रन बनाने व न बनाने पर पैसे लगते है, जीतने पर ग्राहक द्वारा जो पैसा लगाया जाता है उसके बदले दोगुने पैसे मिलते है, भाव मे अलग-अलग हिसाब से पैसा मिलता है, जिस समय आपने हमें पकडा उस समय चेन्नई की टीम हमारी पसन्दीदा टीम थी, क्योंकि उसकी स्थिति मजबूत थी, उसके ऊपर 10 हजार लगाने पर ग्राहक को 600 रु0 अतिरिक्त मिलते यदि ग्राहक 07 के भाव से पसन्दीदा टीम हैदराबाद पर 700 रु0 लगाता तो उसे जीतने पर 300 से 700 रू0 के बदले 10 हजार रु0 अतिरिक्त मिलते है। आज भी मै अन्य पकडे गये लोगो के साथ ऑनलाईन सट्टा लगा रहा था। पकडे गये अन्य 07 व्यक्तियों द्वारा इसके साथ सट्टा खेलने के सम्बन्ध मे बताया कि हम सौरभ जैसवाल उर्फ लक्की उपरोक्त के साथ प्रत्येक सीजन मे सट्टा लगाते रहते है। आज भी हम लोग सट्टा खेल रहे थे कि पुलिस द्वारा हम लोगों को पकड लिया गया। गिरफ्तार सात अभियुक्त के नाम इस प्रकार से है अब्दुल सत्तार पुत्र अब्दुल करीम निवासी निवासी वार्ड नं0-05 हरबंशवाला थाना बसंत विहार, जनपद देहरादून, उम्र 40 वर्ष, मनव्वर पुत्र शकूर निवासी सरस्वती लोक ब्राहमणवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून, उम्र 34 वर्ष ।फरीद पुत्र नफीस निवासी शर्मा कालोनी ब्राहमणवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून, उम्र- 31 वर्ष ।आबिद हुसैन पुत्र छिन्नू निवासी महबूब कालोनी ब्राहमणवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून, उम्र-33 वर्ष ।सोनू पुत्र सलीम अहमद निवासी म0नं0-469 चमनपुरी राजीव नगर ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र-32 वर्ष ।महबूव अली पुत्र असलम निवासी महबूब कालोनी ब्राहमणवाला थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र-31 वर्ष ।सौरभ जैसवाल पुत्र स्व0 ओमप्रकाश जैसवाल निवासी म0नं0-203 लक्खीबाग थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून, उम्र-35 वर्ष । मौहम्मद लेख पुत्र मौ0 हनीफ निवासी महबूब कालोनी ब्राहमणवाला थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून उम्र-41 वर्ष। इनसे जो बरामदगी हुई उसका विवरण सट्टे से प्राप्त नकद धनराशि 1,34,000/- (एक लाख चौतीस हजार रूपये) 07 स्मार्ट मोबाइल फोन 03 की-पैड फोन, सट्टा रजिस्टर मय 1 पैन आदि ।
Comments
Post a Comment