तीर्थ पुरोहित के जुलूस को पुलिस ने उच्चन्यायालय का हवाला देकर रोका
चमोली – श्री बदरीनाथ धाम तीर्थ पुरोहितों ने आज दोपहर में श्री बदरीनाथ मंदिर दर्शन जाने की घोषणा की थी। उसी के मद्देनजर तीर्थपुरोहितों के जुलूस को पुलिस प्रशासन के द्वारा
श्री बदरीनाथ मंदिर जाने के सभी मार्गो पर बेरिकेटिंग लगा कर रोका गया। दूसरी ओर श्री बदरीनाथ धाम में चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों का धरना जारी है।
मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि प्रदेश सरकार तथा देवस्थानम बोर्ड ने चारधाम यात्रा शुरू करने के लिए न्यायालय में अपना पक्ष रखा है चारधाम यात्रा शुरू करने को न्यायालय के दिशा-निर्देश प्राप्त होते ही सभी श्रद्धालु सुगमता पूर्वक भगवान बदरीविशाल सहित उत्तराखंड चारधाम के दर्शन कर सकेंगे।
Comments
Post a Comment