किया शुरू करवाने को करवाया मुंडन और बैठे आमरण अनशन पर
चमोली – श्री बदरीनाथ धाम के हक हकूकधारी महापंचायत अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल ने श्री बदरीनाथ धाम में चारधाम यात्रा शुरू करने तथा देवस्थानम बोर्ड मुद्दे पर मुंडन किया।बदरीनाथ धाम में यात्रा शुरू करने के लिए मोनी बाबा आमरण अनशन पर है।
स्थानीय लोग भी निरंतर चारधाम यात्रा शुरू कराये जाने को धरने पर है। दूसरी ओर राज्य सरकार एवं देवस्थानम बोर्ड ने चारधाम यात्रा शुरू कराने के लिए उच्च न्यायालय नैनीताल में अपना पक्ष रख चुकी है।राज्य सरकार चारधाम यात्रा शुरू कराने को सुप्रीम कोर्ट में अपील कर चुकी हैैै। और जल्दी ही सुनवाई की संभावना है। तीर्थ पुरोहितों ने महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल के नेतृत्व में कल सोमवार को श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन करने की घोषणा की है।
स्थिति को भांपते हुए मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग तथा पर्याप्त पुलिस बल तैनात है।कोरोना महामारी तथा उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के चलते इस बार चारधाम यात्रा अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि चारों धामों में निरंतर पूजा अर्चना चल रही है।
Comments
Post a Comment