ट्रक खाई में गिरा चालक की मौत

कर्णप्रयाग– बरसाती मौसम में पहाड़ी रास्तों का सफर अत्यधिक खतरनाक हो जाता है। एक ओर पहाड़ से गिरते पत्थर और मलबे का खतरा तो दूसरी ओर इन मलबे और कीचड़ के कारण रास्तों पर बनी फिसलन से भी कई सड़क दुर्घटनाये हो जाती है ।आज घटना चमोली जिले से है।जहां एस डी आर एफ पोस्ट गोचर में हेड कांस्टेबल भगत सिंह  को चौकी कर्णप्रयाग से  सूचना मिली कि कर्णप्रयाग के पास एक ट्रक गिर गया है जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे।


इस सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम के सब इंस्पेक्टर कुलदीपक पांडे अपनी टीम के साथ तुरन्त घटनास्थल पर पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।ट्रक गौचर से रामनगर की ओर जा रहा था कि अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर खाई में गिर गया। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम रोप के माध्यम से नीचे पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त  ट्रक एवम आस पास गहन सर्चिंग की गई। ट्रक से कुछ दूर एक व्यक्ति का शव मिला , जबकि गहन सर्चिंग के उपरांत भी दूसरे व्यक्ति का कोइ सुराग  नही लगा। ट्रक मालिक को फ़ोन करने पर ज्ञात हुआ कि उस ट्रक में मात्र एक ही व्यक्ति था, जिसका नाम असगर उम्र 35 वर्ष,निवासी रामनगर बताया गया।शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्यमार्ग पर लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार