शादी का झाँसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए
देहरादून – ऋषिकेश कोतवाली में शिकायतकर्ता पूजा (काल्पनिक नाम) ने आकर तहरीर दी कि मैं निवासी ऋषिकेश उम्र 19 वर्ष मेरी जान पहचान राहुल उम्र 26 वर्ष से अक्टूबर 20 में हुई थी राहुल निवासी अमित ग्राम गुमानीवाला श्यामपुर का है। राहुल के द्वारा मुझे शादी का झांसा देकर मुझसे शारीरिक संबंध बनाए गए और अब मुझसे शादी करने से इनकार कर रहा है इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें।
शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश मे मु0अ0सं0 428/2021, धारा 376,323 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम गठित करते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी को आदेश दिए गये। आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश के साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के निर्देशन में टीम गठित की गई।गठित पुलिस टीम द्वारा दिशा निर्देशों का पालन करते हुए।आज 3 सितंबर 21 को मुखबिर की सूचना पर नामदर्ज अभियुक्त राहुल रावत को गिरफ्तार किया गया है।
Comments
Post a Comment