मुम्बई के तीन छात्र गंगा में डूबे, एक का शव SDRF ने किया बरामद
ऋषिकेश – गंगा में 04 अगस्त को मुनिकीरेति के तपोवन गंगा व्यू होटल के समीप एक युवक व दो युवती डूब गये थे। जिसमें 21 वर्षीय मेल राय पुत्र रोबट डांटे, 21 वर्षीय मधुश्री खुरसांगे पुत्री प्रभाकर खुरसांगे, 21 वर्षीय अपूर्वा केलकर पुत्री हेमंत केलकर तीनों निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धव नगर, मुंबई, महाराष्ट्र दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे।
जो नहाते समय नदी के तेज बहाव में डूब गए थे। टीम ने आज तीसरे दिन शुक्रवार देर रात्री को रेस्क्यू टीम प्रभारी SI कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में एक युवती अपूर्वा केलकर का शव गौहरिमाफी रायवाला में गंगा नदी से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। कल शनिवार प्रातः फिर से सर्च अभियान चला कर उन दो छात्रों के शवों की खोजबीन की जायेगी।
Comments
Post a Comment