कालसी में एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत - एसडीआरएफ ने किया शव बरामद

 कालसी– थाना कालसी से समय 20:45 पर फोन द्वारा बताया कि खेरवा गांव  के निकट एक व्यक्ति टोंस नदी में डूब गया है तथा उन्हें डीप डाइविंग टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर आज प्रातः ढालवाला से डीप डाइविंग टीम  घटनास्थल के लिए  रवाना हुई।


रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यंत परिश्रम कर टोंस नदी से शव बरामद किया गया  जिसे जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।मृतक का नाम  अज्जू उर्फ अजब सिंह s/o बिजनू सिंह निवासी शुरयु कालसी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार