लॉकडाउन कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने पर आप कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

 देहरादून –विश्वव्यापी कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत भारत सरकार व उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा संपूर्ण देश में लॉकडाउन का पालन कराने को निर्देशित किया गया है। शनिवार को आम आदमी कार्यकर्ताओं द्वारा बिना अनुमति के एकत्र होकर केंद्र सरकार के कृषि विरोधी कानूनों के विरोध में नारेबाजी तथा थाली व घंटी बजाते हुए


बीजेपी कार्यालय बलबीर रोड पर भीड़ इकट्ठी की गई जिनको पुलिस द्वारा सड़क पर बैरियर लगाकर रोका गया तथा उनके इस प्रकार जुलूस निकालने के कारण सड़क पर वाहनों के सुगम संचालन में व्यवधान उत्पन्न हुआ। मौके पर एकत्रित कार्यकर्ताओं को समझाने का काफी प्रयास किया किंतु नहीं मानें। अधिकांश कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग कोविड कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन किया गया। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के इस कृत्य से कोविड संक्रमण फैलने की पूर्ण आशंका थी, जिस कारण  छ:आप नेताओं पर मुकदमा दर्ज हुुुऐ रविन्द्र आनंद ,रविंद्र जुगरान,अशोक सेमवाल,  हिमांशु पुंडीर, गुरमेल सिंह, उमा सिसोदिया व अन्य अज्ञात 15-20 महिला व पुरुष के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 129/2021 धारा- 188/269/270 भादवि व 51(ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम व 3 महामारी अधिनियम पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रचलित है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार