सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार
देहरादून –धर्म परिवर्तन कर सऊदी अरब में नौकरी दिलाने एवं स्वयं द्वारा पीड़िता के साथ छेड़छाड़ कर एवं शारीरिक शोषण का प्रयास करने पर नाबालिग से छेड़छाड़ करने पर एक अभियुक्त गिरफ्तार किया। थाना पटेल नगर पर 04 जून को वादी ने तहरीर दी की अभियुक्त अजीम पुत्र जीशान निवासी मेहमदपुर थाना गागाललेहडी जनपद सहारनपुर हाल निवासी हामिद कॉलोनी माजरा अजीम उम्र 20 वर्ष व्यवसाय आईएसबीटी पर अंडे की ठेली लगाता है।
अजीम मेरी नाबालिग पुत्री को धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हुए सऊदी अरब में नौकरी का झांसा देकर पिछले 3 वर्षों से परेशान कर उसके साथ छेड़छाड़ कर व शारिक शोषण का प्रयास किया जा रहा है व धर्म परिवर्तन न करने पर उसे गाली गलौज जान से मारने की धमकी व मुंह पर तेजाब फेंकने की व मेरी पुत्री के साथ खींचे गए फोटो को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से वायरल करने की धमकी दी जा रही हैै। जिसके संबंध में थाना पटेल नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 265 /21 धारा 354 (क)/504/ 506 /376/ 511 /387 आईपीसी व 7/8 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पटेल नगर द्वारा अभियुक्त की तलाश को तत्काल टीम गठित कर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अजीम पुत्र जीशान को आज शनिवार को गिरफ्तार किया।
Comments
Post a Comment