अपने खर्चों की टेंशन से कि आत्महत्या
देहरादून – प्रेमनगर थाने को सूचना मिली की गुरुनानक एनक्लेव में एक लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी है। सूचना पर तत्काल थाना प्रेमनगर पुलिस को मौके घटनास्थल पर गई और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया पुलिस ने देखा कि एक लड़का हेमंत सिंह पुत्र रमेश चंद निवासी हाल निवासी A-1/34 गुरुनानक एनक्लेव थाना प्रेमनगर उम्र 26 वर्ष ने अपने दीदी-जीजा
के घर में सीलिंग फैन पर चुन्नी के माध्यम से फांसी लगा दी है। मृतक के माता-पिता भी बिजनौर से गुरुनानक एनक्लेव पहुंच गए हैं। हेमंत चुग के माता-पिता व परिजनों के समक्ष उपरोक्त का पंचायतनामा की कार्यवाही की गई। मृतक के शव को वास्ते पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया मृतक के जीजा से पूछताछ करने पर जानकारी हुई की मृतक डेढ सालों से उनके पास रहता था तथा वर्तमान में नरेश डेरी बल्लूपुर चौक में काम करता था और वह पैसों को कमाता कम खर्चा ज्यादा करता था पूर्व में भी उसके द्वारा अपने मूल जनपद बिजनौर में लोगों से उधार लिया और उसके द्वारा लिया उधार को मृतक के पिता ने चुकाया। मृतक इन्हीं बातों को लेकर टेंशन में रहता था। जिस कारण उसके द्वारा कल रात में अपने दीदी-जीजा के घर पर आत्महत्या कर दी। तलाशी पर कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है।
Comments
Post a Comment