मामा खत्री ने अस्पताल मे आए मरीजों व तीमारदारो को सेनेटाइज व मास्क बांटे

देहरादून – भारतीय रेडक्रास सोसायटी के जिला सदस्य मोहन खत्री ने अपने सहयोगियो के साथ मिलकर गांधी शताब्दी अस्पताल मे आए मरीजों व तीमारदारो को सेनेटाइज व मास्क बांटते हुए दर्शनलाल चौक व बुद्धा चौक पहुंच कर राहगीरो ,दोपहिया वाहन व चौपहिया वाहनों के चालको और सवारियो को होम्योपेथिक दवाई बांटी जिससे शरीर की इम्यूनिटी बढती है।


अपने साथियों को लेकर घंटाघर चौक पहुंचे।यहां पर ट्रैफिक का संचालन करने वाले पुलिस कर्मियो के साथ मीडिया के लोगों को भी होम्योपैथिक दवाई वितरित की। मोहन खत्री ने घंटाघर पर आने जाने वाले राहगीरो को कोविड के नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि आप आते जाते समय मास्क जरुर पहने, हाथों को सेनेटाइज करे और बातचीत करते हुए और सामान खरीदते हुए दो गज की दूरी जरुर बनाएं।इनके सहयोगियो के रुप मे पंकज क्षेत्री,सौरभ दीक्षित,राहुल सोनकर,रेनू सेमवाल,ममता खत्री,विशाल कुमार,रविन्द्र,प्रणव सिह खत्री,बंटी शाही,और राहुल भंडारी शामिल थे ।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया