शव दाह संस्कार क्षेत्र में परिजनों को पानी पीलाते एस डी आर एफ के जवान

देहरादून –  यह वह रायपुर का कोविड शमशन घाट हैं जहाँ कोरोना से हुई मौत पर इसी जगह पर मृतक का दाह संस्कार के लिए सरकार द्वारा चिन्हित किया गया है। यहां शव के साथ आये परिचित भी जाने से घबरा रहे है, कोविड का खोफ इतना कि परिजन दाह संस्कार  के दौरान अग्नि देने से भी कतरा रहे है सम्पूर्ण उत्तराखंड में मिशन हौसला के ही एक घटक कोविड संक्रमित शव का अंतिम  संस्कार  करना, जहाँ लोग शव के करीब आने से भी कतरा रहे है।


वही सम्पूर्ण उत्तराखंड में एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस के जवान कोविड संक्रमित शवों को घरों और हॉस्पिटल से ले जाकर अंतिम संस्कार कर रहे हैं यहाँ तक कि  अधिकांश  वाकयों में शवों को अग्नि देने की प्रक्रिया भी जवान  के द्वारा ही पूरी की जा रही है।

 शहरी ही नही दूरस्त इलाके से भी एस डी आर एफ कंट्रोल रूम ओर क्षेत्रीय एस डी आर एफ पोस्ट को इस सम्बंध में सूचना प्राप्त हो रही है  वर्तमान समय तक  एस डी आर एफ के द्वारा 50 से अधिक शवों का दाह संस्कार किया गया है। आज रायपुर में शव दाह क्षेत्र में अंतिम संस्कार हेतु आये परिजनों और कर्मचारियों को जब पानी की आवश्यकता हुई तो एस डी आर एफ की एक टीम ने पानी के बोतल घाट में पहुंचाएं।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार