जरूरतमंद लोगों को देसी ऑक्सीफ्लो मीटर बना कर देते हैं
देहरादून – देश में जब-जब विपत्ति आई है तो सिख समाज ने उस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और तन मन धन से समाज की सेवा में जुट जाते हैं। इसी तरह कोविड-19 के महा प्रकोप में भी सिख समाज देश के हर कोने में अपनी भागीदारी निभा रहा है। वही देहरादून के सरदार सुरिन्दर सिंह हाथीबड़कला कैंट रोड पर एक कारपेंटर की दुकान में इन्होंने समाज सेवा के लिए जगह चुनी है यहां पर यह जरूरतमंद लोगों को देसी ऑक्सीफ्लो मीटर बना कर देते हैं। और बनाने का तरीका भी बड़ा आसान है।
तीन अलग-अलग साइज की सिरिंज लेने के बाद उन पर टेप लगाते हैं। और उन्हें आपस में जोड़ते हुए एक सिरिंज को ऑक्सीजन सिलेंडर में फिट करते हैं। फिर ऑक्सीजन का प्रेशर खोलते हुए बताते हैं कि कितने लेवल पर आपको प्रेशर रखना है अगर कोविड-19 के मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम है
तो इतना खोलना है और थोड़ा ज्यादा है तो कितना इतना खोलना है जरूरतमंद को अपने पास बुला कर उसे पूरी तरह ट्रेनिंग देते हैं और उसके बाद यह देसी ऑक्सीफ्लो मीटर दान करते हैं। इसको बनाने में लगभग उनका ₹100 तक का खर्च आता है जिसे वह नहीं लेते हैं और समाज सेवा में दिन रात लगे रहते हैं उन पर ऐसे न जाने कितने सैकड़ों फोन सुबह से शाम तक आते हैं और ज्यादातर उन्हें रात को फोन आते हैं तो वह रात को ऑक्सीजन सिलेंडर ही पेशेंट के लिए देते हैं कुछ लोग तो उन्हें फोन सिर्फ इसलिए करते हैं कि घर से खाली ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाकर रिफिलिंग कराने के लिए ही कहते हैं लेकिन सुरेंद्र सिंह इसके लिए मना नहीं करते और शहर तैयार होकर उसे यह ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करावा देते हैं।
Comments
Post a Comment