विश्व रैडक्रास दिवस पर लोगों को दी होम्योपैथिक दवाई
देहरादून – भारतीय रैडक्रास सोसायटी शाखा उत्तराखंड की जनपद देहरादून की तरफ से आप सभी को विश्व रैडक्रास दिवस की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। जिस प्रकार से हर आपदा के लिए रैडक्रास अपने कर्तव्यों का निर्वहन वर्षों से निस्वार्थ भाव से करते हुए अपनी अलग पहचान बनाये हुए हैं।
वहीं कोरोनावायरस महामारी के चलते हुए विगत वर्ष से मानवता के लिए उक्त महामारी के संघर्ष में अपने प्राणों की परवाह किए बिना संघर्षरत है उसके लिए भारतीय रैडक्रास सोसायटी देहरादून आपका आभार व्यक्त करते हुए आपको विश्व रैडक्रास दिवस पर बधाई अर्पित करता है।आप सभी से अनुरोध है कि कोरोनावायरस महामारी के विकराल रूप से स्वमं को सुरक्षित रखने के साथ ही विश्व रैडक्रास दिवस मानवता को समर्पित के रूप में सेवा भाव से मनाकर राज्यपाल उत्तराखंड व जिलाधिकारी,अध्यक्ष जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून के कोरोनावायरस महामारी के विरुद्ध इस महाअभियान को आगे बड़ते हुए आज मसूरी के कई गांव में लोगो को दवाइयां दी गई जैसे की मसूरी रोड , गज्जी गांव, मसूरी झील, कुल्लू खेत,कुठाल गेट आदि जगह पर इस महामारी के बचाव हेतु होम्योपैथिक दवाई जो यूमिनीटी पावर बढ़ाती है को बाटा गया ,साथ साथ इस महामारी के प्रति जागरूक करते हुए बार बार हाथ धोने ,सैनिटाइजर करने व 2 गज की दूरी का महत्व समझाया गया ।
Comments
Post a Comment