जब तक जरुरत हो तब तक उमा की रसोई रहेगी गरीबों के लिए खुली:उमा सिसोदिया

 देहरादून – आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसौदिया द्वारा  देहरादून महानगर क्षेत्र में होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीजों के लिये निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। उमा सिसोदिया क्षमतानुसार ऑन डिमांड कोरोना मरीजों को दो वक्त का पौष्टिक व सुपाच्य भोजन लंबे समय से  उपलब्ध करा रहीं हैं। इसके लिये उन्होंने अपना मोबाइल नम्बर 9045027121 भी जारी किया है। 


सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही आप नेत्री उमा सिसोदिया द्वारा पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण काल के दौरान भी आम आदमी की रसोई अभियान के तले जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन के साथ साथ कच्चा राशन वितरण, माॅस्क व सेनेटाईजर वितरण में भी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई गयी थी।इस दौरान उमा सिसोदिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से देश में अपने पैर पसार रही है और उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है।


उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या व मृत्यु दर पिछली लहर के मुकाबले बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में जब अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाईयों व पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है तो हजारों मरीज होम आईसोलेशन नें ही अपना ईलाज कर रहे हैं। 

ऐसे कई मरीज हैं जो पैसों से लाचार और मजबूर हैं,और ऐसे ही तमाम लोगों के अलावा जो लोग वाकई में पात्र हैं उन लोगों को उमा सिसोदिया और उनकी टीम द्वारा निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक ऐसे लोगों को भोजन की जरुरत होगी वो ऐसे ही लोगों तक भोजन पहुंचाने का कार्य करती रहेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार