सर्चिंग के दौरान एस डी आर एफ को मिले आठ लाख रुपये ओर सोने चाँदी के जेवर

देवप्रयाग – महामारी हो या  दैवीय आपदा का कहर, एस डी आर एफ के जांबाज हर पल है मुस्तेज, निभा रहे है मानव धर्म, डटे है कर्तव्य पथ पर  जंग, कल 11 मई को देवप्रयाग में दशरत पर्वत  में बादल फटने की घटना से देवप्रयाग बाजार में भारी मात्रा में जल एवम मलवे का भराव हो गया था।


साथ ही आईटीआई का एक भवन ओर अनेक दुकाने भी इसकी जद  में आये थे, जैसा कि ज्ञातव्य है कि वर्तमान में सम्पूर्ण उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू  लागू किया गया है जिस कारण  बाजार में आमजन की आवाजाही नही थी जिस कारण बादल फटने की घटना से जन हानि नही हुई, किन्तु अनेक दुकानों का सामान इसकी चपेट में आ गया।

   घटना की सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ की एक टीम तत्काल ही सर्चिंग एवं बचाव कार्यो हेतु ऋषिकेश से देवप्रयाग को रवाना हुई थी। घटना में कोई जनहानि नही हुई है किन्तु संशय ओर सम्भावनाओं को समाप्त करने और एहतियात के तौर पर सर्चिंग की  गयी, आम जन जहां सर्चिंग क्षेत्र में जाने से परहेज कर रहा था वहीं एस डी आर एफ टीम ने आज एक स्वर्णकार  की तिजोरी को मलवे से बाहर निकाला, जब तिजोरी को व्यवसायी ओर पुलिस के  समक्ष खोला गया तो उसमें से 8 लाख रुपये ओर सोने चाँदी के जेवर बरामद हुए, जिन्हें सिविल पुलिस के माध्यम से स्वर्णकार को वापस किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार