कालाबाजारी करते हुए सर्जिकल स्टोर का मालिक ऑक्सी फ्लोमीटर के गिरफ्तार
देहरादून –एस एस पी के आदेशानुसार वर्तमान में कोविड महामारी में हो रही उपकरणों की कालाबाजारी की रोकथाम को जनपद स्तर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम द्वारा आज शुक्रवार को सुभाष रोड़़ पर स्थित 3 S सर्जिकल स्टोर के मालिक
द्विग प्रताप सिंह पुत्र सुभाष चन्द्र सिंह नि0 शिवालिक अर्पाटमेन्ट कैनाल रोड़, डालनवाला हाल मालिक- 3S सर्जिकल स्टोर नियर दीन दयाल पार्क गाधी रोड़ देहरादून उम्र- 37 वर्ष। को आक्सीजन फ्लोमीटर को अधिक मूल्य पर बेचकर कालाबाजारी में ऑक्सी फ्लोमीटर के सर्जिकल स्टोर से समय 6 बजे गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध कोतवाली नगर में धारा 420, 269, 270 भादवि व 53 एन0डी0एम0 एक्ट व 3 महामारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। जिसे बाद आवश्यक कार्यवाही कल न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
Comments
Post a Comment