कालाबाजारियों के खिलाफ कोविड एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हो

 देहरादून– देश मे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अल्मोड़ा के प्रभारी मंत्री के रूप में आज मंत्री रेखा आर्या द्वारा अल्मोड़ा जनपद के जिलाधिकारी , जनप्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिला अस्पताल में रिक्त लैब टेक्नीशियन, नर्स व सफाई कर्मचारियों की तैनाती तत्काल करने के निर्देश दिए साथ ही गोविंद सिंह महरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में तत्काल ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जाने की सैद्धान्तिक सहमति दे दी गयी हैै।


जिसके लिए डीआरडीओ अल्मोड़ा को कार्यदायी संस्था बनाया गया है । साथ ही जिला अस्पताल व बेस अस्पताल में ऑक्सीजन यूनिट लगाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही अल्मोड़ा जनपद के जिला अस्पताल के साथ-साथ जिले के अन्य चिकित्सालयों में हंस फाउंडेशन के माध्यम से 200 बेड दिए जाएंगे। अब तक जनपद अल्मोड़ा में 45 वर्ष से ऊपर लगभग 95% लोगों को वैक्सीनेशन कवर करा दिया गया है। साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस के आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ऑक्सीजन व दवाइयों की

कालाबाजारी को रोके जाने को समय -समय पर छापेमारी कर दोषियों के खिलाफ कोविड एक्ट व अन्य सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। तथा कोरोना महामारी के दृष्टिगत यदि किसी को भी अपना सुझाव देना है तो वह 1077 नम्बर पर दे सकते हैं और यदि जनपद में किसी भी  व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होती है तो आपदा कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 05962237874 / 75 पर अपने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देकर स्वास्थ्य लाभ हेतु सुझाव ले सकते हैं ।मंत्री द्वारा जनपदवासियों को आश्वस्त किया गया है कि सभी की स्वास्थ्य की चिंता राज्य सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ करने को संकल्पित है घबराएं नही व अफवाहों पर ध्यान न देकर कोरोना से बचाव के लिए सभी आवश्यक नियमों का पालन करें ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार